ई – लर्निंग ( E-Learning ) क्या है ? ई-लर्निंग के बारे में पूरी जानकारी।

ई – लर्निंग ( E-Learning ) क्या है ? ई-लर्निंग के बारे में पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको education से सम्बंधित बातो को जानने में अच्छा लगता है , तो आज का पोस्ट आप जरूर पढ़े | क्योकि आज मैं आपको ई लर्निंग से जुड़ी जानकारी देने वाला हूँ। तो चलिए जानते है कि ई – लर्निंग ( E-Learning ) क्या है ? ई-लर्निंग के बारे में पूरी जानकारी। E-Learning Future In hindi

E-learning kya hai ? E-learning क्या है ? what is E-learning Hindi 

E-Learning यानी की Electronic Learning इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग। शिक्षा की ऐसी पद्धति हैं जिसमे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ साथ डिजिटल नॉलेज की जानकारी दी जाती है | इसके अंदर बहुत चीजे आते है जैसे कि एक क्लासरूम हो और उसमे बेसिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है , इसमें चाहे वो कोई बहुत बड़ा ही ऑनलाइन इंस्टिट्यूट ही क्यों न हो |

E-learning के अंतर्गत मोबाइल आधारित शिक्षा , कंप्यूटर आधारित शिक्षा , हैं | इसके की शुरुवात पिछले कुछ दशकों से ही हुई है इसके शुरुवात से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार आया है |

जब इसकी शुरुवात हुई तब दुनिया में इसके प्रति उतना लगाव नहीं था। लेकिन कुछ सालो में इसकी काफी इसके प्रति लोगो का रूचि बढ़ी है , और लोग इसके पीछे जाने के लिए अग्रसर है | हमारे नई तकनीकों के बढ़ने के कारण आज ऑनलाइन शिक्षा में काफी हद तक सुधार आया है ,

इ लर्निंग में स्टूडेंट को ऐसे कंटेंट प्रदान करते है , जो स्टूडेंट को अपनी ओर आकर्षित करते है और इससे उपस्थिति में बढ़ोतरी होती है , क्योकि इसमें विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार शिक्षा दी जाती हैं , और इसी वजह से स्टूडेंट को इस तरह की शिक्षा विधि से पढ़ना अच्छा लग रहा है।

आज क्लास को डिजिटल तकनीक के साथ इसीलिए बनाने की कोशिश की जा रही हैं , ताकि इसमें भी इ लर्निंग की सुविधा लोगो तक पहुंचाया जा सके। जैसे आप आम क्लास में जाते हो , आपको टेक्स्ट बुक , white बोर्ड , ब्लैक बोर्ड जैसे चीजे देखने को मिलेंगे। लेकिन ई क्लासरूम में आपको कंप्यूटर , लैपटॉप , प्रोजेक्टर जैसे चीजे जुडी होती है , जो स्टूडेंट के इंटरेस्ट को सिखने के लिए और भी ज्यादा बढ़ा देती है। और साथ ही ऑनलाइन टेस्ट इसमें और भी इसे इंटरेस्टेड बना देती है। इसमें स्टूडेंट को कुछ पेपर पर लिखने की जरुरत नहीं पड़ती है ,

दोस्तो अब तक हमने इसके बारे मे इतना जान लिया है ,कि आखिर इ लर्निंग क्या है ? अब चलिये इसके भविष्य के बारे मे कुछ बाते जान लेते है .

E-Learning Future In hindi – E-learning का भविष्य हिंदी में

पिछले कुछ दशकों में ऑनलाइन एजुकेशन की डिमांड काफी बढ़ी है और इसके अनुमान से आज यह कुछ ज्यादा ही और बहुत तेजी से बढ़ रहा है , ज्यादा से ज्यादा लोग आज इ लर्निंग में पैसे इन्वेस्ट कर रहा है , क्योकि इसका भविष्य काफी फायदेमंद होने वाला है ,

आज इ लर्निंग की इंडस्ट्री काफी सोच के मुताबिक ज्यादा बड़ी होती जा रही है। आज हर स्टूडेंट की बड़ी किसी सब्जेक्ट में confusion होता है , आज इसपर काफी रिसर्च करके स्टूडेंट के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही ताकि स्टूडेंट मोबाइल में इसी का इस्तेमाल करे , जिससे उसका एजुकेशन के प्रति और भी लगाव बढ़ेगा।

Advantages Of E-Learning : E-Learning के फायदे
 

इससे जुडे हमे कई तरह के फायदे होते है , चलिये जानते है , उन फायदो के बारे मे , जो इ लर्निंग से हमे होती है ।

इसमे आप अपने मन के हिसाब से लर्निंग कर सकते हो . इसमे आप पर कोइ पांबंदी नही होती है , आप अपने रुचि के हिसाब से आप पढ सकते हो .
अगर आम क्लास मे आप जाते हो , और आपका क्लास किसी कारण वश छुट जाता है , तो आपको उस दिन के नोट्स को समझने मे काफी समय लगता है , आप अच्छे से सिख नही पाते हो . लेकिन इसमे आप कभी भी किसी भी टाइम पर आप उसको समझ सकते हैं .
इसमे आपको बार बार बूक और कोपी पर पैसे लगाने की जरुरत नही पडती है . आप किसी भी बूक को इसके माध्यम से पढ सकते हो .

Disadvantages Of E-learning

जहाँ फायदे होते हैं , वहाँ पर आपका कुछ न कुछ नुकसान होता ही होता है , एसे ही इस शिक्षा पद्धति में भी कुछ नुकसान होते है |

इसमे आपके पास हमेसा टाइम होता है कुछ सिखने के लिए , लेकिन किसी भी डिसिप्लिन नाम की चीज यहाँ पर नहीं होती है , आपने ये बात तो सुना ही होगा कि किसी भी काम को नियमानुसार करने से सफलता के चान्सेज बढ़ जाते है , लेकिन आप इसमें किसी भी नियम के अनुसार कुछ नहीं कर पाते यानी की हमेसा उसे समझने से इंकार करते है।
इसमे आपको ऐसा वातावरण नहीं मिल पाता है , जो कि आपको क्लास में मिलता हैं , यानि की फेस टू फेस आपको समझने में और उससे सम्बंधित सवाल करने में आपको अच्छा लगता है और आपको समझ में भी आता है , लेकिन इस ई शिक्षा में ऐसा नहीं होता है।

मुझे उम्मिद है कि आप लोगो को आज का Post E-learning क्या है ? E-learning kya hai ? E-Learning Future In hindi पसंद आये । अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमसे पूछ सकते है निचे कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पूछ सकते है और आपकी इस पोस्ट पर क्या विचार है आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हो |

avatar

Bhaskar Singh

I am the founder and author of knowledgewap.org. We provides high-quality, informative content on diverse topics such as technology, science, lifestyle, and personal development. With a passion for knowledge and engaging writing style, We are committed to keeping his readers up-to-date with the latest developments in their fields of interest. Know more